हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। गन्ने की छिलाई का काम खत्म कर घर लौट रहे बाइक सवार मजदूरों को नवादा गांव के पास तेज रफ्तार हाइड्रा मशीन ने रौंद दिया। हादसे में कैराना के दभेड़ी खुर्द गांव निवासी प्रमोद और कौसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी देवेंद्र किसी तरह भागकर बच निकला।

जानकारी के अनुसार, दभेड़ी खुर्द गांव के पूर्व प्रधान मुंशाद अली चौहान ने बताया कि प्रमोद (28), देवेंद्र (30) और कौसर (29) पानीपत के राणा माजरा गांव में गन्ना छिलाई का ठेका लेकर काम कर रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे तीनों एक ही बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। सनौली–नवादा मार्ग पर प्रमोद और कौसर बाइक से उतरकर सड़क किनारे लघुशंका के लिए रुके थे, तभी तेज गति से आ रही हाइड्रा मशीन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक के पास खड़े देवेंद्र ने स्थिति भांपते हुए दौड़ लगाई, जिससे उसकी जान बच गई। दुर्घटना के बाद हाइड्रा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान होने के बाद पानीपत पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवारों में मातम छा गया।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक कौसर छह भाइयों में से एक था। इससे पहले उसके दो भाइयों की भी हादसों में मौत हो चुकी है। कौसर अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है। वहीं प्रमोद की पहली पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था और दूसरी शादी के बाद भी उसकी कोई संतान नहीं थी। प्रमोद के परिजन सोनू ने बताया कि दोनों परिवार मजदूरी पर निर्भर थे और अब उनके सामने रोज़ी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।