शामली। कांधला क्षेत्र के भारसी मोड़ के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी शमशाद शहाबुद्दीन, महिला संजीदा, महिला आयशा और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग शामली के गांव चुनसा में अपनी रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मदद की और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पहले कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।