सीतापुर जिले के फतेपुर मातिनपुर गांव में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें पिता-पुत्र छोटे खां और मैसर खां की हत्या कर दी गई। इस मामले में पीड़ित के दामाद महफूज की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसओजी के साथ पांच टीमें गठित की थीं। शनिवार को इनमें से दो सगे भाइयों टामू और झगड़ू को गिरफ्तार कर लिया गया।

महफूज ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे उनके ससुर छोटे खां और साले मैसर खां एसडीएम सदर कार्यालय से जमानत कराकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे पंचायत भवन के पास पहुंचे, विरोधी गुट के छह लोग झाड़ियों से निकलकर उन पर फायरिंग करने लगे। दोनों पिता-पुत्र वहीं सड़क पर गिर पड़े।

महफूज ने आगे बताया कि शिवपूजन ने दौड़ाकर मैसर खां को गिराकर ताबड़तोड़ वार किए और टामू ने छोटे खां को मार डाला। विकटू, कामता, नंगा और अजयपाल ने भी दोनों को घेरकर हमला किया। घटना की आंखों-देखी साक्ष्य उनके साले असहद खां, उसकी मां और मैसर खां की पत्नी ने दी, जो बाइक से पीछे चल रहे थे।

घटना की आवाज सुनकर छोटे खां के भाई अफसर और महफूज भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। सुरक्षा और जांच को लेकर गांव में एहतियातन दो कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं।