गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। तहसील क्षेत्र के गांव हसूपुर में रविवार देर रात एक मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे एक ही परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग घर में सो रहे थे। घायलों में आठ माह की गर्भवती महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
तेज बारिश के बीच ढह गया मकान
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी श्यामलाल पुत्र रंजीत अपने परिवार के साथ मकान में रह रहा था। रविवार रात लगभग 3:00 बजे भारी बारिश के दौरान मकान की छत अचानक गिर गई। उस वक्त श्यामलाल बरामदे में सो रहे थे जबकि बाकी सदस्य कमरे के भीतर थे।
हादसे में श्यामलाल की पत्नी रीना, बेटियां साक्षी, अनाया, प्रिया, बेटा लाला, और साले की गर्भवती पत्नी रीना मलबे में दबकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने शोरगुल सुनकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
गर्भवती महिला की स्थिति गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार आठ माह की गर्भवती महिला रीना की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और मकान गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।