बाराबंकी। रामनगर-बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच से अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गोरखपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन बुढ़वल जंक्शन से ओवरब्रिज के पास पहुंची थी, तभी कोच के पहियों से धुआं निकलने लगा।

यात्रियों ने घबराकर चेन खींचकर ट्रेन को रोका। गार्ड और लोको पायलट मौके पर पहुंचे और जांच की। बुढ़वल जीआरपी के प्रभारी जयंत दुबे ने बताया कि यह घटना ब्रेक जाम होने की वजह से हुई थी। कोच के ब्रेक पहियों में गर्मी के कारण धुआं उठने लगा था।

किसी प्रकार की तकनीकी खराबी या जनहानि की सूचना नहीं है। ट्रेन करीब 20 मिनट रुकी रही और बाद में लखनऊ के लिए रवाना कर दी गई। यात्रियों ने राहत की सांस ली।