संभल। जिले के बहजोई इलाके में अनिकेत शर्मा की हत्या उसके पिता बाबूराम शर्मा ने बीमा राशि हड़पने के लिए सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने बुधवार रात बाबूराम और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। हत्या के बाद शव को कुंदरकी क्षेत्र में फेंककर इसे हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी।

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 16 नवंबर की रात बहजोई के अनिकेत शर्मा का शव जैतपुर स्थित खेत में मिला। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई, लेकिन पिता इसे हादसा बताता रहा। जांच में सामने आया कि अनिकेत के नाम 2.10 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा पॉलिसी थी।

बीमा योजना के लिए साजिश रची गई
बाबूराम शर्मा ने अपने साथी अधिवक्ता आदेश कुमार की मदद से अनिकेत के नाम एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और टाटा कंपनी में बीमा पॉलिसी कराई। अधिवक्ता ने 25 लाख रुपये की राशि का लालच देकर बाबूराम को हत्या की योजना में शामिल किया।

सिर पर रॉड मारकर हत्या
असलम उर्फ सुल्तान ने साथी तहब्बुर मैवाती और साजिद के साथ मिलकर अनिकेत को सिर में रॉड मारकर मार डाला। एसपी देहात ने बताया कि बाबूराम, साजिद, असलम और तहब्बुर को गिरफ्तार किया गया है। आदेश कुमार और विजयपाल सिंह की तलाश जारी है।

संभल में बीमा क्लेम के लिए पहले भी हुई हत्या
पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह ने संभल जिले में पहले भी चार हत्याएं की हैं और 100 करोड़ रुपये से अधिक का बीमा क्लेम हड़प चुका है। गिरोह में बैंक कर्मचारी, ग्राम प्रधान, बीमा एजेंट और अन्य जिम्मेदार लोग शामिल थे।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरोह मृतक या मरणासन्न लोगों के नाम पर फर्जी पॉलिसी कराता और हत्या कर क्लेम हड़पता था। बदायूं और अमरोहा जिलों में भी इसी तरह की हत्याएं की गईं। हापुड़ पुलिस ने भी गिरोह के अन्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया।

गिरोह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी
संभल पुलिस ने अब तक 68 आरोपियों को जेल भेजा है और सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है और गिरोह की संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया जारी है।