कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित केआईटी कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एमबीए और बीटेक के सैकड़ों छात्र कैंपस में इकट्ठा हुए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने पूरे सत्र में परीक्षाएं कॉलेज परिसर में कराए जाने की बात कही थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने में केवल दस दिन शेष रहते अचानक यह सूचना दी गई कि परीक्षाएं यूनिवर्सिटी स्तर पर होंगी। छात्रों का कहना है कि इतनी कम समय में नई जगह पर परीक्षा देने की तैयारी करना मुश्किल होगा। इसके अलावा, उन्होंने कॉलेज पर सालभर अतिरिक्त शुल्क वसूलने का भी आरोप लगाया।
परीक्षा केंद्र बदलने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि कई छात्र दूरदराज के जिलों से पढ़ाई के लिए आए हैं। इसके अलावा, एडमिट कार्ड होने के बावजूद 500 रुपये का जुर्माना लगाने और परीक्षा के दौरान अवैध वसूली करने की शिकायत भी छात्रों ने की। विरोध प्रदर्शन में अभिषेक मिश्रा, प्रीति यादव, आयुष सिंह चौहान, कार्तिक कुशवाहा, उत्कर्ष, वैभव शर्मा, अभिषेक शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, जानवी और साक्षी सहित कई छात्र शामिल रहे।
छात्रों ने यह भी बताया कि उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है और परिजनों से शिकायत करने की चेतावनी भी मिल रही है। वहीं, कॉलेज के डायरेक्टर ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया जून 2024 में विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही संचालित की जा रही है और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं।