एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार दोपहर एक खौफनाक घटना सामने आई। घर में अचानक घुसकर अज्ञात हमलावरों ने चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सभी की मौके पर या अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना मोहल्ला नगला प्रेमी निवासी 75 वर्षीय गंगा सिंह के घर हुई। हमले में गंगा सिंह, उनकी पत्नी 70 वर्षीय श्यामा देवी, उनके परिवार की 42 वर्षीय सदस्य रत्ना और 20 वर्षीय ज्योति (पुत्री कमल सिंह) की मौत हुई। बताया गया है कि घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाए गए एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बेड और फर्श पर खून से लथपथ पाए गए। श्याम देवी का सिर फटा हुआ था और अन्य मृतकों के शरीर पर भी चोट के निशान दिख रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार का इस्तेमाल कर हत्या की गई है।
घटना की सूचना नाती देवांश ने दी, जो स्कूल से लौटकर घर पहुँचा। उसने देखा कि दरवाजे खुले थे और अंदर खून से सने शव पड़े थे। बच्चे की चीख सुनकर पड़ोसी और लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, और आला अधिकारी भी जांच के लिए मौके पर मौजूद हैं।