मोहम्मदाबाद। निकरौसी जा रहे दूल्हे शिवम यादव (24) की बाइक यात्रा कुछ ही पलों में खौफनाक हादसे में बदल गई। गांव दुबका निवासी शिवम, छोटे भाई प्रांशु यादव और बहन आरती के साथ बाइक से निकरौसी के लिए जा रहे थे, तभी अचानक उसके होठ पर चाइनीज मांझा फंस गया।

घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है, जब शिवम बाजार से कपड़े खरीदकर घर लौट रहे थे। मिशन अस्पताल के सामने बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान शिवम के होठ कट गए और पीछे बैठी बहन आरती भी गिरकर चोटिल हो गई। छोटे भाई प्रांशु यादव बाल-बाल बच गया।

घायल शिवम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके होठों पर कई टांके लगे। देर रात तक वह अस्पताल में ही रहा। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल रक्तस्राव रुक गया है, लेकिन अधिक बातचीत करने पर खून बह सकता है।

भाई प्रांशु ने बताया कि बाइक धीमी गति से चल रही थी, वरना हादसा और गंभीर हो सकता था। ससुराल पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचकर शिवम की हालचाल देखे। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने और जल्द स्वास्थ्य ठीक होने की संभावना जताई।

यह हादसा दोपहिया वाहन पर चलने वाले लोगों के लिए सावधानी का महत्वपूर्ण संदेश भी है, खासकर जहां चाइनीज मांझा जैसी खतरनाक चीज़ों का इस्तेमाल होता है।