स्योहारा नगर, मोहल्ला जोशियान: शनिवार देर रात एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इलाके में हर किसी को हैरान कर दिया। गौरव कुमार (30) पुत्र किशनलाल जिंदा को घर के पास काम करते समय सांप ने काट लिया। आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग घबरा जाते हैं, लेकिन गौरव ने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़कर सीधे सरकारी अस्पताल पहुंचा।
मोहल्ला जोशियान निवासी गौरव ने घटना के समय घबराने की बजाय सांप को हाथ में पकड़ लिया और लगभग एक किलोमीटर दूर अस्पताल तक ले गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब गौरव जिंदा सांप लेकर पहुंचे, तो स्टाफ और वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए सकते में रह गए। डॉक्टरों ने तुरंत सांप को सुरक्षित हटवाया और गौरव का उपचार शुरू किया।
प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि गौरव की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे पूरी निगरानी में रखा गया है। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में लोग जमा हो गए। मौजूद लोगों ने गौरव की साहसिक हिम्मत की तारीफ की और कहा कि सांप को पकड़कर अस्पताल ले जाना वास्तव में काबिल-ए-तारीफ कार्य है।