चोरी और सीनाजोरी !


मेरठ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने धमकी दी है कि 600 व्यापारियों की जीएसटी प्रवंचन की जांच नहीं होने देंगे। अधिकारी सत्यापन के नाम पर व्यापारियों से धन की उगाही करेंगे।

ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय व राज्य जीएसटी विभाग उत्तरप्रदेश के 9 जिलों में (जिनमें मुज़फ्फरनगर भी शामिल है) संदिग्ध पाए गए 600 व्यापारियों के टैक्स व बिक्री संबंधी दस्तावेजों की जांच करना चाहता है। विभाग ने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका व्यक्त की है। विभाग को फर्जी पंजीकरण और फर्जी कम्पनियों के संचालन की शिकायतें मिली थीं। अतीत में हजारों करोड़ रुपये की टैक्स चोरी भी पकड़ी गई थी, जो जुर्माना सहित जमा की गई थी। मुज़फ्फरनगर में एक स्टील कंपनी की 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई थी। जीएसटी के हर छापे में कुछ न कुछ गड़बड़ियां मिलीं। खातों की जांच न करने देना एक प्रकार की हठधर्मी है। विभाग को कानूनन दस्तावेजों की जांच का अधिकार है। धींगामस्ती से इसे रोका जाना गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here