सोनभद्र जिले में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। राबर्ट्सगंज–खलियारी स्टेट हाईवे पर धोबही गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बांस लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार पल्सर बाइक पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक अत्यधिक गति में थी और अचानक सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर चालक संतुलन नहीं संभाल सका। बताया गया कि चार युवकों में सिर्फ बाइक चला रहा युवक ही हेलमेट पहने था। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलने पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने 24 वर्षीय रवि शर्मा, उनके 22 वर्षीय भाई मनीष शर्मा (दोनों निवासी राजगढ़, मीरजापुर) और 18 वर्षीय शुभम (निवासी दरबान, राजगढ़) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 19 वर्षीय अविनाश शर्मा की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार चारों युवक सुबह पल्सर बाइक से नई बाजार क्षेत्र के कुसुमहा गांव में अपने ननिहाल गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली और तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह बनी।
घटना की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। गांव में शोक का माहौल है और परिजन बदहवास हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।