उत्तर प्रदेश में सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद के करीबी व्यक्तियों की संपत्ति मंगलवार शाम को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी गई। प्रशासन ने एक प्लॉट और करीब नौ बीघा भूमि की कीमत लगभग 5 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी है। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य प्रशासन की निगाह अन्य संबंधित संपत्तियों पर भी है। हाजी रजा इस समय कई मुकदमों के चलते बाहर हैं और अक्सर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ देखे जाते हैं।
जांच में सामने आया कि पनी मोहल्ला स्थित कुछ संपत्तियां, पूर्व चेयरमैन नजाकत खातून के पुत्र हाजी रजा के करीबी व्यक्तियों के नाम पर थीं। प्रशासन ने पाया कि इन संपत्तियों के निर्माण और खरीद में हाजी रजा का पैसा लगा है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
हाजी रजा और तीन अन्य के खिलाफ जनवरी 2025 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी। इसी के तहत मंगलवार को एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव, सीओ सिटी गौरव शर्मा, कोतवाल तारकेश्वर राय और तहसीलदार अमरेश सिंह की टीम ने छह स्थानों पर संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क किया।
कोतवाल तारकेश्वर राय के मुताबिक, कुल नौ बीघा भूमि और एक प्लॉट जब्त किया गया। इनमें शामिल हैं:
-
गैंगस्टर आरोपी मोहम्मद अयाज उर्फ राहत का पीरनपुर पूर्वी स्थित प्लॉट (237 वर्ग मीटर)
-
नौकर उमेश के नाम अहमदपुर में 0.150 हेक्टेयर भूमि
-
नौकर राकेश पासवान के नाम नासिरपुर में 0.2120 हेक्टेयर और अजगवां में 0.6475 हेक्टेयर भूमि
-
चालक कुलदीप के नाम शेखपुर उनवां में 0.2020 हेक्टेयर, अजगवां में 1.4975 हेक्टेयर और चक विसौली में 0.4005 हेक्टेयर भूमि
संपत्तियों की जांच में कई विभागों की मदद ली गई। रजिस्ट्री, उद्योग, आयकर, आरटीओ, राजस्व विभाग, बैंक और अन्य स्रोतों से जानकारी जुटाई गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि इन संपत्तियों के लिए कोई वैध आय स्रोत मौजूद नहीं था, और खरीदी में इस्तेमाल पैसा हाजी रजा का था।