गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब समाजवादी पार्टी से जुड़े एक प्रत्याशी पर फायरिंग की घटना सामने आई। पूर्व मंत्री के पुत्र पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई गई, हालांकि वह किसी तरह सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पीड़ित की पहचान खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद के रूप में हुई है, जो पूर्व मंत्री जमुना निषाद और पूर्व विधायक राजमती निषाद के पुत्र हैं। अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर पर खेती से जुड़े कार्यों की निगरानी के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनके चचेरे भाई ने उन्हें पास खड़ी गाड़ी के पास बुलाया।
आरोप है कि पहले से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया। गोली अमरेंद्र के बेहद नजदीक से निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई। फायरिंग के बाद आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
घटना से घबराए अमरेंद्र निषाद ने तुरंत गुलरिहा थाने को सूचना दी और बाद में समर्थकों के साथ पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गुलरिहा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि कर रही है।