उत्तर प्रदेश। राज्य में पंचायत चुनावों से पहले मतदाता सूची को अपडेट करने का अभियान जारी है। मतदाता पुनरीक्षण के तहत दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। अब चुनाव आयोग 6 जनवरी तक इन दावों और आपत्तियों की जांच करेगा। अंतिम मतदाता सूची 6 फरवरी को जारी की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 दिसंबर को पंचायत चुनाव-2025 के लिए मतदाता सूची की ड्राफ्ट प्रकाशित की थी। इसे देखने और आपत्ति दर्ज कराने के लिए मतदाताओं को सात दिन का समय दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, जिले स्तर पर कई आपत्तियां आई हैं और सभी पर सुनवाई करके सूची में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद भी नए मतदाताओं को जोड़ने और सुधार करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

एसआईआर की तारीखों में बदलाव
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तिथियों में संशोधन किया गया है। अब कच्ची मतदाता सूची 6 जनवरी को प्रकाशित होगी। इससे पहले यह तारीख 31 दिसंबर निर्धारित थी।

नए शेड्यूल के अनुसार, दावे और आपत्तियां 6 जनवरी से 6 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी। इसके बाद 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस जारी करना, गणना प्रपत्रों पर निर्णय लेना और दावों तथा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को जारी की जाएगी।

इस बदलाव का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आगामी पंचायत चुनावों में मतदान प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न हो सके।