बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में शुक्रवार रात उर्स के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया। इस दौरान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि उर्स के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग आपसी झगड़े में शामिल हो गए। दोनों पक्षों ने पंडाल में रखी कुर्सियों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया और वहां तनाव का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत बीच-बचाव में उतरे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी-डंडे का उपयोग किया।

पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं।