बरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर सपा जानबूझकर भ्रम फैला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है और नागरिकों का मताधिकार पूरी तरह सुरक्षित है। उपमुख्यमंत्री ने सपा को केवल एक खानदान की पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव में दूसरों की जाति का सहारा लेना चाहते हैं, लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।
बृजेश पाठक गुरुवार को बरेली पहुंचे और पीर बहोड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अर्बन पीएचसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। साथ ही, अग्निशमन उपकरण पर रिफिलिंग तिथि न होने पर वैध पर्ची तुरंत लगवाने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अर्बन पीएचसी के चिकित्सकों ने उत्कृष्ट काम किया है और राज्य के अन्य सभी अस्पतालों को इसी स्तर की सेवाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है और सरकार की प्राथमिकता हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने जिला अस्पताल में हृदय और नेफ्रो विशेषज्ञों की भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की और निजी चिकित्सकों से संपर्क के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
सपा पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य प्रदेश की संपत्तियों का दोहन करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में गुंडे और माफिया संरक्षण के तहत फलते-फूलते थे। उन्होंने याद दिलाया कि वर्तमान में प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉ एंड ऑर्डर और मूलभूत सुविधाओं में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली-पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाओं ने आम जनता का भरोसा जीत लिया है।
अर्बन पीएचसी के निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दिवंगत भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल के आवास पहुंचे। वहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।