उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू कछार क्षेत्र में लंबे समय से दहशत फैला रहे एक और भेड़िये को वन विभाग ने शनिवार देर शाम ढेर कर दिया। इसके साथ ही जिले में अब तक पांच भेड़ियों को मार गिराया जा चुका है। बीते तीन महीनों में भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ था।

शनिवार तड़के कैसरगंज तहसील की ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर-4 के मजरा जरूवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब चार बजे एक भेड़िया घर में घुस आया और सो रही एक वर्षीय बच्ची को उसकी मां के पास से उठाकर ले गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और प्रशासन ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर में खेतों से बच्ची के अवशेष मिलने पर उन्हें वन विभाग ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया।

घटना के बाद वन विभाग ने भेड़िये की तलाश तेज कर दी। डीएफओ राम सिंह यादव के अनुसार, करीब 13 घंटे की सतत निगरानी के बाद भेड़िये की मौजूदगी सरयू कछार इलाके में चिन्हित की गई। ड्रोन और जमीनी टीमों की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। शाम होते-होते सर्च ऑपरेशन के दौरान भेड़िया कछार में दिखाई दिया, जिसके बाद शूटरों ने घेराबंदी कर उसे मार गिराया।

वन विभाग का दावा है कि मारा गया भेड़िया वही था, जिसने सुबह जरूवा गांव में बच्ची पर हमला किया था। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। भेड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।