मथुरा, यूपी। मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-127 के पास बलदेव क्षेत्र में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। कम दृश्यता के चलते सात बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हैं।

घटना के बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड वाहन और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, "यह दुर्घटना भीषण थी, कई वाहन आपस में टकराने के बाद आग पकड़ गए। मुख्यमंत्री ने तुरंत बचाव एवं राहत कार्य के निर्देश दिए। हम प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।"