उत्तर प्रदेश। मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार तड़के गोरखनाथ मंदिर में विधिपूर्वक गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की। पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर श्रद्धालुओं और आम लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उनका एक छोटा बच्चा के साथ मासूम और हृदयस्पर्शी संवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चे को पास बुलाते हैं और प्यार से पूछते हैं, “और क्या चाहिए बताओ?”
शुरुआत में बच्चा चुप रहता है, लेकिन बार-बार पूछने पर वह धीरे से मुख्यमंत्री के कान में अपनी फरमाइश फुसफुसा देता है। जब पता चलता है कि बच्चा “चिप्स” मांग रहा है, तो मुख्यमंत्री खुद ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं। आसपास मौजूद लोग भी इस मासूम अनुरोध पर हंसते हैं और पूरा परिसर हंसी से गूंज उठता है।
इस छोटे से घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और मुख्यमंत्री की सरल और सहज छवि को उजागर किया।