यमुनोत्री हाईवे के डामटा क्षेत्र में सोमवार को एक डरावना हादसा टल गया। विकासनगर से लाखामंडल दर्शन के लिए जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिर गया। बड़ा बोल्डर बस के शीशे को तोड़ते हुए अंदर तक जा घुसा, जिससे बस में सवार 27 स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, हादसा डामटा के पास उस समय हुआ जब राजमार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा था। बस संख्या UK07PA 0039 पहाड़ी के नीचे से गुजर रही थी कि ऊपर से गिरा मलबा सीधे बस पर गिरा। गनीमत रही कि चालक ने तत्काल वाहन को संभालकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग हमेशा से खतरनाक रहा है और यहां वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण है। वहीं, पुरोला के थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने कहा कि घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरी बस में बैठाकर लाखामंडल दर्शन के लिए भेजा गया है।