चमोली : फूलों की घाटी रेंज के वन क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आग बुझाने के अभियान में भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर भी सहयोग कर रहा है, जिसे ज्योतिर्मठ में तैनात किया गया है। यह हेलिकॉप्टर बीते दो से तीन दिनों से भारतीय सेना और वन विभाग के साथ समन्वय में कार्य कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, आग से प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। फिलहाल स्थिति का आकलन किया जा रहा है और अभी तक हेलिकॉप्टर के माध्यम से बंबी बकेट का उपयोग कर पानी नहीं गिराया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडपाल ने इस विषय में वायुसेना के विंग कमांडर दीपक रहेजा से बातचीत की है। वहीं नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक आकाश वर्मा ने भी दूरभाष पर उनसे संपर्क कर हालात पर चर्चा की।

इस दौरान निदेशक ने केंद्रीय कमान से यह अनुरोध भी किया कि बंबी बकेट से जुड़े पुराने और संदर्भ से बाहर हो चुके चित्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) से हटाए जाएं, ताकि किसी तरह की भ्रम की स्थिति न बने।

वन विभाग और संबंधित एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।