रुड़की के पास कमेलपुर गांव में बुधवार शाम पुराने विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट इतनी तीव्र हुई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर भी फेंके। इस झड़प में दो लोग घायल हुए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में रहने वाले दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को कथित तौर पर एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के सदस्य दिलशेर के घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। झड़प के दौरान कुछ लोगों को घर से बाहर घसीटा गया।

मौके पर गांववालों की बड़ी भीड़ जमा हो गई और अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

पीड़ित दिलशेर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास जारी है।