देहरादून की पांवटा रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आदूवाला के पास उस समय हुआ, जब बाइक और टैक्सी की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनोवा टैक्सी (PB01C 2425) और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UK07 FW 6951) की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे राजुल (30), पुत्र अयूब, निवासी ग्राम तिमली, विकासनगर की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल बच्चे को तत्काल विवेकानंद अस्पताल, धर्मावाला (सहसपुर) भेजा गया, जहां जांच में उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।