हरिद्वार के शांतिकुंज में आयोजित अखंड ज्योति एवं माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह में शनिवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस आयोजन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
राजा दक्ष की नगरी कनखल स्थित बैरागी द्वीप में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित है। कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु और अनुयायी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक माहौल से सराबोर नजर आ रहा है।