सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने तीन दरोगा और एक अपर सहायक दरोगा को नोटिस भेजा है। इन सभी से मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही SIT ने संबंधित बैंकों को भी नोटिस जारी किए हैं ताकि बैंक लेनदेन और वित्तीय गतिविधियों की सच्चाई सामने आ सके। SIT इस प्रकरण की जांच पिछले चार दिनों से कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता आईजी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि SIT ने अब तक कई स्तरों पर गहन जांच की है। आत्महत्या का मुकदमा पहले आईटीआई थाना में दर्ज था, जिसे अब काठगोदाम थाना में ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं और उनका विस्तार से परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर प्रकट हुए तथ्यों और चर्चाओं की अलग से जांच की जा रही है।
SIT ने बताया कि इस प्रकरण में सिर्फ आत्महत्या ही नहीं बल्कि एक धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन शामिल हैं। सुखवंत सिंह और अन्य संबंधित पक्षों के बैंक खातों की समीक्षा के लिए बैंकों को नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जांच पूरी निष्पक्षता और गंभीरता के साथ की जा रही है और SIT जल्द ही अपने निष्कर्षों पर पहुंचेगी।