राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला और युवक मंगल दलों को सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में युवाओं को “फ्यूचर रेडी” बनाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पावन भूमि पर स्वामी विवेकानंद ने तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया था और उन्हीं स्थलों को चिह्नित करते हुए राज्य में स्वामी विवेकानंद कॉरिडोर बनाया जाएगा।
धामी ने बताया कि आधुनिक भारत के युगदृष्टा स्वामी विवेकानंद ने विश्व को भारत की सनातन संस्कृति, अध्यात्म और दर्शन से परिचित कराते हुए देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने युवाओं के प्रति स्वामी विवेकानंद के अटूट विश्वास को भी याद दिलाया और कहा कि युवाओं को राष्ट्र के पुनर्जागरण में सबसे सशक्त साधन माना जाता था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी राष्ट्र आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसकी युवा शक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित न हो। युवाओं की मेहनत, प्रतिभा और संकल्प ही भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने की कुंजी है।
इस अवसर पर खेल व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या, विधायक खजानदास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल डॉ. आशीष चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुरस्कार विजेता
-
महिला मंगल दल: धापला (नैनीताल) – प्रथम, सेमा (चमोली) – द्वितीय, बनाली (टिहरी गढ़वाल) – तृतीय
-
युवक मंगल दल: मोख मल्ला (चमोली) – प्रथम, सुनरपुर रैक्वाल (नैनीताल) – द्वितीय, चौड़ीराय (चंपावत) – तृतीय
इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं और एनएसएस अवार्ड विजेता युवाओं को भी सम्मानित किया गया। एनएसएस की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2,24,320 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया।