उत्तराखंड निवेश उत्सव: शाह बोले- भारत बनेगा तीसरी बड़ी इकोनॉमी

रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों और उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विकास नीतियों की खुलकर सराहना की। उन्होंने इस मौके पर उत्तराखंड में प्रस्तावित 1271 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का ई-शिलान्यास और लोकार्पण किया।

अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड केवल धार्मिक या सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि अब यह आर्थिक परिवर्तन का केंद्र भी बनता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि “एक पर्वतीय राज्य में निवेश लाना आसान नहीं होता, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने में सफलता पाई है, जो बड़ी उपलब्धि है।”

भारत 2027 तक बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की आर्थिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, “अटल जी के समय भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब यह चौथे स्थान पर है। मैं विश्वास से कहता हूं कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, जो गरीब कल्याण की नीति की सफलता का प्रमाण है।

“उत्तराखंड से मुझे मिलती है ऊर्जा”

गृह मंत्री ने कहा, “उत्तराखंड का विकास राष्ट्रीय प्रगति के लिए अनिवार्य है। जब भी मैं यहां आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं। यह प्रदेश अब औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास का भी प्रमुख केंद्र बन रहा है।”

इस अवसर पर देशभर से आए उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और राज्य में निवेश के लिए रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निवेशकों को संबोधित करते हुए राज्य की उद्योग-समर्थक नीतियों और अनुकूल माहौल की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here