उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से यातायात ठप, श्रद्धालु फंसे, कई रूट अवरुद्ध

यमुनोत्री हाईवे पर पाली गाड़ के समीप देर रात हुई मूसलधार बारिश के चलते भू-स्खलन हो गया, जिससे सड़क पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। इसके कारण हाईवे के दोनों ओर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यमुनोत्री धाम जा रहे यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया है और मलबा हटाने का काम जारी है।

अन्य मार्गों पर भी असर

भारी बारिश का प्रभाव राज्य के अन्य इलाकों में भी देखा जा रहा है:

  • ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ के पास बंद हो गया है।
  • रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग सोनप्रयाग के नजदीक अवरुद्ध हो गया है।
  • बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी क्षेत्र में मलबा गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

इन जगहों पर वाहन फंसे हुए हैं और यात्री मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट, जबकि बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली गरजने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक राज्यभर में अस्थिर मौसम की चेतावनी दी है।

पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लें और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here