भारत में जन्म, अमेरिका की नागरिकता: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की पहचान पर उठे सवाल

लंदन में आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उनके पुराने मित्र तथा इस्कॉन भिक्षु गौरंगा दास की मुलाकात सुर्खियों में है। गौरंगा दास और सुंदर पिचाई ने एक ही समय आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई की थी। मंच पर हुई इस मुलाकात में पिचाई ने कहा, “आप मुझसे अधिक युवा लगते हैं।” इस पर गौरंगा दास ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, “आप तनाव से जूझते हैं, जबकि मैं भगवान से जुड़ा हूं।”

भारत में जन्म, अब अमेरिकी नागरिकता
तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका का रुख किया, जहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैटेरियल साइंस में एमएस और फिर पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में सुंदर पिचाई अमेरिकी नागरिक हैं।

क्या भारत की नागरिकता है पिचाई के पास?
भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार, भारत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देता। यदि कोई भारतीय नागरिक दूसरे देश की नागरिकता लेता है, तो भारतीय नागरिकता स्वतः समाप्त मानी जाती है। ऐसे में सुंदर पिचाई के पास भारत की नहीं बल्कि अमेरिका की नागरिकता है। हालांकि, भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों के लिए सरकार ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ (OCI) कार्ड जारी करती है।

OCI कार्ड क्या है?
ओसीआई कार्ड धारकों को भारत में वीज़ा-फ्री यात्रा, संपत्ति खरीदने और रोजगार की अनुमति दी जाती है। हालांकि, उन्हें भारतीय नागरिकों जैसे मतदान का अधिकार, सरकारी नौकरी या संवैधानिक पद का हक प्राप्त नहीं होता।

भारत को लेकर पिचाई की भावनाएं
एक साक्षात्कार में सुंदर पिचाई ने कहा था, “मैं अमेरिका का नागरिक जरूर हूं, लेकिन भारत मेरे अंदर रचा-बसा है।” उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के बीच जीवन कैसे बीता। उन्होंने बताया कि एक रोटरी फोन के लिए पांच साल तक इंतजार करना पड़ा था, जो मिलने के बाद मोहल्ले के लोग भी कॉल करने उनके घर आते थे। पानी की किल्लत के चलते ट्रकों से पानी भरकर आता था और प्रत्येक घर को आठ बाल्टी पानी मिलता था।

उन्होंने कहा, “उन्हीं कठिन अनुभवों से यह सोच विकसित हुई कि टेक्नोलॉजी आम लोगों के जीवन को बेहतर बना सकती है।”

Read News: डॉलर के मुकाबले फिर चमका रुपया, घरेलू बाजार की मजबूती से मिला समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here