दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद का शनिवार दोपहर एनएच-9 पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। घटना लगभग 3:45 बजे की है, जब सांसद दिल्ली हवाई अड्डे से मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव जा रहे थे।
सूचना मिलते ही यूपी गेट, इंदिरापुरम, खोड़ा और कौशांबी पुलिस ने फोर्स के साथ रास्ते को बंद कर दिया। जब सांसद का काफिला यूपी गेट पर पहुंचा, तो रोकने पर चंद्रशेखर आजाद कार से उतरकर पैदल आगे बढ़ गए। इस दौरान इंदिरापुरम थाना प्रभारी रविंद्र गौतम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों के बीच जोरदार खींचतान और हंगामा शुरू हो गया।
करीब 30 मिनट तक चलती रही बहस और धक्का-मुक्की के बाद भी सांसद नहीं रुके। पुलिस के रोकने के बावजूद चंद्रशेखर आजाद डिवाइडर पार कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए और किसी वाहन में बैठकर निकल गए। इस वजह से ट्रैफिक जाम भी लग गया। तीन थाना प्रभारी फोर्स के साथ भोजपुर बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी।
हादसे के दौरान बने वीडियो में सांसद को कहते हुए देखा गया: "गलती से हाथ मत लगा दो… मेरा गिरेबान पकड़ोगे…? दिमाग खराब है।" वहीं, महिला पुलिस कर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कौन हैं आप? आपसे क्या बताऊं मैं? मेरी बहनों की इज्जत के सामने शांति की परवाह नहीं।"
इस घटना के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया, जिससे आम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।