इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट सोमवार को भी थमता दिखाई नहीं दिया। दिल्ली और मुंबई सहित कई बड़े हवाई अड्डों पर इंडिगो की उड़ानें या तो रद्द करनी पड़ीं या फिर उन्हें लंबी देरी का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा कि उड़ान समय में बदलाव संभव है, इसलिए घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस अवश्य जांचें।

देशभर में उड़ानें प्रभावित, हजारों यात्री फंसे

सोमवार को 350 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे तक इंडिगो की 18 उड़ानें नहीं उड़ सकीं। बेंगलुरु में 127, हैदराबाद में 77 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 134 उड़ानें रद्द रहीं। चेन्नई, अहमदाबाद और असम के प्रमुख एयरपोर्ट टर्मिनल में भारी भीड़ देखी गई।
पिछले लगभग एक सप्ताह में एयरलाइन करीब चार हजार उड़ानें रद्द कर चुकी है, जिससे देशभर में हवाई यातायात पर गहरा असर पड़ा है। सरकारी हस्तक्षेप के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।

डीजीसीए नोटिस पर इंडिगो ने मांगा अतिरिक्त समय

इंडिगो ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब के लिए अतिरिक्त समय मांग लिया है। डीजीसीए ने 6 दिसंबर को जारी नोटिस में एयरलाइन की परिचालन योजना और संसाधन प्रबंधन में गंभीर खामियों का उल्लेख करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। नियामक संस्था का कहना है कि नए एफडीटीएल नियम लागू करने में इंडिगो के कमजोर प्रबंधन से ही वर्तमान संकट उत्पन्न हुआ।

डीजीसीए ने जवाब के लिए 24 घंटे का समय दिया था, जो रविवार को समाप्त हो गया। एयरलाइन ने पत्र लिखकर एक दिन की अतिरिक्त मोहलत मांगी है।

सरकार की जांच समिति सक्रिय

केंद्र सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति इंडिगो संकट की विस्तृत जांच कर रही है। समिति यह भी पता लगा रही है कि क्या अक्टूबर तक एयरलाइन ने समय गंवाते हुए एफडीटीएल नियमों में छूट लेने का प्रयास किया था। अधिकारियों का मानना है कि सबसे बड़ी निजी एयरलाइन की तैयारी कमजोर होने से यह स्थिति बनी।

सरकारी निर्देशों के बाद इंडिगो ने रविवार शाम तक यात्रियों को 610 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया तथा तीन हजार से अधिक यात्रियों का बैगेज वापस किया है।

हैदराबाद में तीन विमानों को बम धमकी

संकट के बीच रविवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर तीन उड़ानों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। हालांकि सभी विमानों ने सुरक्षित लैंडिंग की और प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जांच पूरी की।