अर्पोरा स्थित एक रेस्तराँ में लगी विनाशकारी आग की जांच में गोवा पुलिस ने कार्रवाई की गति बढ़ा दी है। जांच के दौरान सामने आया कि हादसे के तुरंत बाद दो प्रमुख आरोपी—गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा—भारत छोड़कर विदेश रवाना हो गए। उनकी तलाश के लिए अब इंटरपोल की सहायता ली जा रही है। इसी बीच, तीसरे आरोपी भारत कोहली को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया है।
एफआईआर के बाद दिल्ली में छापेमारी
पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज होते ही एक टीम दिल्ली भेजी गई थी। आरोपियों के घर पहुंचकर छानबीन की गई, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे। घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद आगे की जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों लूथरा भाई 7 दिसंबर की सुबह करीब 5:30 बजे मुंबई से फुकेट के लिए उड़ान भर चुके थे, जबकि आग की घटना आधी रात के आसपास हुई थी। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से तुरंत निकलकर विदेश रवाना होना आरोपियों की मंशा पर सवाल खड़ा करता है और जांच से बचने की कोशिश को दर्शाता है।
इंटरपोल से समन्वय, जांच तेज
दोनों आरोपियों के विदेश भागने की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुंबई इमिग्रेशन अधिकारियों से संपर्क साधा और उसके बाद सीबीआई के इंटरपोल डिवीजन के साथ समन्वय कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की। वहीं, भारत कोहली को गोवा लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
मृतकों के शव परिवारों को सौंपे गए
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी 25 मृतकों का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम दिन-रात काम कर रही है और शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
राज्य सरकार सख्त: सात दिनों में सेफ्टी ऑडिट का आदेश
अग्निकांड में भारी जनहानि के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी किया है कि गोवा के सभी नाइटक्लब, रेस्तरां, बार, इवेंट वेन्यू और इसी तरह के प्रतिष्ठानों को सात दिन के भीतर आंतरिक सुरक्षा ऑडिट पूरा करना होगा। जिला प्रशासन, फायर सर्विस या एसडीएमए की अधिकृत टीमें किसी भी समय इन रिपोर्टों की जांच कर सकेंगी।