एमएनएस नेता का बेटा महिला से अभद्रता करते वीडियो में आया नजर, पुलिस ने लिया हिरासत में

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता जावेद शेख के पुत्र राहिल शेख को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब उसका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में राहिल एक महिला के साथ न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिख रहा है, बल्कि शराब के नशे में वह अपनी पहचान और राजनीतिक रसूख का भी दिखावा करता नजर आया।

यह घटना अंधेरी पश्चिम के वीरा देसाई रोड की बताई जा रही है, जहां मामूली सड़क टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया। वीडियो में राहिल शर्टलेस हालत में महिला को गालियां देते और धमकाते हुए दिखता है। आरोप है कि राहिल की कार ने कथित तौर पर महिला की कार को टक्कर मारी, जिसके बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ।

महिला की पहचान राजश्री मोरे के रूप में हुई है। अम्बोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने राहिल को हिरासत में लेकर उसकी चिकित्सीय जांच करवाई है और कार को भी जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1942139494641406317?t=7XVDK3ax1TL9TpH4SKJSPQ&s=19

मुंबई पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “वायरल वीडियो में जो युवक महिला से बदसलूकी करता नजर आ रहा है, वह राहिल शेख है, जो खुद को एमएनएस नेता जावेद शेख का पुत्र बताता है।”

इस घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर एमएनएस को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “मराठी मानुस की रक्षा का दावा करने वालों का असली चेहरा अब सबके सामने है। एमएनएस नेता का बेटा मराठी महिला से अभद्रता करता है और खुद को रसूखदार बताता है।”

Read News: सरकारी नौकरियों में बिहार की महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण: नीतीश सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here