नई दिल्ली। भारतीय वाहन बाजार में मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में नई हलचल आने वाली है। Tata Motors इस हफ्ते सोमवार से अपनी नई एसयूवी Tata Sierra को औपचारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस वाहन को लेकर फीचर्स, इंजन विकल्प और कीमत को लेकर पहले से ही उत्सुकता बढ़ा दी है।
Tata Sierra की लॉन्चिंग
Tata Motors की नई एसयूवी Sierra 25 नवंबर को मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में पेश की जाएगी। कंपनी की ओर से इसे मिड-साइज SUV के तौर पर बाजार में पेश किया जाएगा।
फीचर्स की झलक
नई Tata Sierra कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें कनेक्टेड LED टेललैम्प, फ्लश डोर हैंडल्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, ब्लैक ORVMs, लेवल-2 ADAS, ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
इंजन और प्रदर्शन
Sierra में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 170 PS पावर और 280 Nm टॉर्क प्रदान करेगा। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलेंगे, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी आरामदायक बनाएंगे।
उम्मीद की जा रही कीमत
कंपनी लॉन्च के समय इस एसयूवी की कीमत की आधिकारिक घोषणा करेगी। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12 से 13 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
बुकिंग की स्थिति
कुछ डीलर्स अनौपचारिक रूप से बुकिंग ले रहे हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से आधिकारिक बुकिंग की शुरुआत अभी नहीं हुई है।
मुकाबला और सेगमेंट
Tata Sierra बाजार में पाँच-सीट विकल्प के साथ उतारी जाएगी। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos और Tata Harrier जैसी लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी से होगा।