नई दिल्ली। पारंपरिक बचत खातों में जमा बड़ी राशि पर मामूली ब्याज दर से परेशान खाताधारकों के लिए अब एक नया विकल्प सामने आया है। फिनटेक प्लेटफॉर्म क्यूरी मनी ने एक अत्याधुनिक डिजिटल सेविंग्स अकाउंट ‘अनुभव’ लॉन्च किया है, जो म्यूचुअल फंड के रिटर्न और यूपीआई के माध्यम से तुरंत निकासी की सुविधा प्रदान करता है।
इस खाते की शुरुआत यस बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के सहयोग से की गई है। इस पहल का उद्देश्य परंपरागत बचत खातों में निष्क्रिय पड़ी भारी-भरकम राशि को बेहतर रिटर्न की दिशा में मोड़ना है।
जीरो बैलेंस पर खाता, पेपरलेस प्रक्रिया
‘अनुभव’ खाता पूरी तरह से जीरो बैलेंस और डिजिटल प्रक्रिया पर आधारित है। इसे बिना किसी दस्तावेजी झंझट के खोला जा सकता है। क्यूरी मनी को एनपीसीआई की तरफ से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में स्वीकृति प्राप्त है, जिससे यह गूगल पे और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म की श्रेणी में आ गया है।
म्यूचुअल फंड में निवेश, यूपीआई से सीधा भुगतान
यह खाता उपयोगकर्ताओं को उनकी बचत राशि को लिक्विड और ओवरनाइट म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने का अवसर देता है। इससे वे सालाना 12–15% तक के संभावित रिटर्न अर्जित कर सकते हैं, जो पारंपरिक बचत खातों की 3–5% की दर से कहीं बेहतर है।
सबसे खास बात यह है कि यदि कोई यूज़र यूपीआई के जरिए भुगतान करता है, तो 50,000 रुपये तक की राशि उनके म्यूचुअल फंड निवेश से तुरंत रिडीम होकर उनके लिंक किए गए बैंक खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाती है।
किफायती, सुरक्षित और टैक्स स्मार्ट
इस खाते से जुड़े लिक्विड फंड कम जोखिम वाले माने जाते हैं। इनमें केवल मुनाफे पर कर लगता है, पूरी निकासी राशि पर नहीं। यह सेवा खासकर उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अपनी निष्क्रिय बचत को बेहतर तरीके से उपयोग में लाना चाहते हैं, बिना तरलता या सुविधा से समझौता किए।
क्यूरी मनी, जिसे अरिंदम घोष और तुषार चौधरी ने मिलकर शुरू किया है, को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन का लाइसेंस प्राप्त है। साथ ही इसे SEBI से तत्काल रिडेम्प्शन की मंजूरी भी मिल चुकी है, जिससे ये सेवा भरोसेमंद और समय के अनुरूप बनती है।
Read News: नीरज चोपड़ा का फैन के लिए बड़ा दिल, 2000 रुपये मांगने पर दिलाया वीवीआईपी अनुभव