बेंगलुरु। भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसका नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक रखा गया है। यह आयोजन 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) से मंजूरी मिल चुकी है और इसमें भारत सहित कई देशों के दिग्गज एथलीट हिस्सा लेने जा रहे हैं।
नीरज चोपड़ा ने फैन को दिया यादगार तोहफा
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प घटनाक्रम उस वक्त सामने आया जब कोयंबटूर के रहने वाले एक प्रशंसक रंजीत ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया कि यदि कोई उन्हें 2000 रुपये दे दे तो वे बेंगलुरु जाकर इस ऐतिहासिक मुकाबले को देख सकते हैं। इस ट्वीट पर नीरज चोपड़ा की नजर पड़ी और उन्होंने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया।
नीरज ने लिखा, “नमस्ते रंजीत। बेंगलुरु में आपके लिए एक VVIP अनुभव इंतजार कर रहा है, क्योंकि आपकी यात्रा का पूरा खर्च मैं उठाऊंगा! और रेडिसन होटल का धन्यवाद, आप मेरे थ्रो एरिया से लगभग 90 मीटर की दूरी पर ठहरेंगे। जल्दी मिलते हैं!” नीरज के इस भाव से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है।
कौन-कौन ले रहा है हिस्सा
इस प्रतियोगिता में कुल 12 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के थॉमस रोहलर, कीनिया के पूर्व विश्व विजेता जूलियस येगो, अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, जापान के एशियाड कांस्य पदक विजेता जेनकी डीन, श्रीलंका के रुमेश पथिरेज और ब्राजील के लुईज मौरिसियो दा सिल्वा प्रमुख हैं।
भारत की ओर से उतरेंगे 5 दावेदार
भारत की ओर से नीरज चोपड़ा के साथ चार और शीर्ष जेवलिन थ्रोअर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनमें एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता सचिन यादव, किशोर जेना, रोहित यादव और साहिल सिलवाल शामिल हैं।
Read News: इटावा हिंसा: अहीर रेजीमेंट प्रमुख गगन यादव पर एफआईआर, सपा ने झाड़ा पल्ला