बारिश बनी मुसीबत: गाजियाबाद में धंसी पार्किंग, पांच गाड़ियां मलबे में समाईं

दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने बुधवार को एक बार फिर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश के कारण गाजियाबाद की एक सोसाइटी के सामने स्थित ओपन पार्किंग एरिया जमीन में धंस गया, जिससे वहां खड़ी पांच गाड़ियां मलबे में दब गईं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और राहत कार्य में जेसीबी मशीन की मदद ली गई।

बारिश बुधवार शाम से शुरू हुई और गुरुवार सुबह तक जारी रही। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज के सामने Apple-7 नामक सोसाइटी के गेट के पास पार्किंग स्थल अचानक करीब 30 फीट गहराई तक धंस गया। मिट्टी खिसकने के चलते वहां खड़ी कारें और कुछ दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

रात में हादसा, सुबह तक राहत कार्य

स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात करीब 12 बजे हादसा हुआ जब पार्किंग क्षेत्र की जमीन धंस गई। सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। क्रेन और जेसीबी की मदद से वाहनों को बाहर निकाला गया। हालांकि, वाहन मालिकों ने आरोप लगाया कि शुरुआत में राहत कार्य में देरी हुई और तीन घंटे तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

नालियों की सफाई नहीं, बारिश में उफना सिस्टम

घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से पार्किंग में पानी भर गया और जमीन बैठ गई। इस हादसे ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शहर के अन्य हिस्सों में भी बिगड़े हालात

गाजियाबाद के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई। कई जगहों पर पानी घुटनों तक भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। बिजली आपूर्ति बाधित रही और जिम्मेदार अधिकारियों की गैरहाजिरी से लोगों को खुद ही हालात से निपटना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here