अलीगढ़। पटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के जवान सतर्क हो गए हैं। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर रोका गया है और पूरी जांच कराई जा रही है। यह ट्रेन नॉन-स्टॉप सेवा वाली है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे फिलहाल रोक कर चेकिंग की जा रही है।

हालांकि, इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। काशी-दादर एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना फैलाने वाले आरोपी राजेश शुक्ला को कैंट जीआरपी ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। बताया गया कि आरोपी ने अब तक कम से कम तीन बार ऐसी अफवाहें फैला कर यात्रियों और लोगों में डर पैदा किया।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यालयों के नंबर लिखे हुए पाए गए। आदतन अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से वाराणसी लाया गया।

इस मामले पर गुरुवार को कैंट जीआरपी थाने में पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि राजेश शुक्ला जौनपुर जिले के मछली शहर स्थित दियावां महादेव का निवासी है।