ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ती सांप्रदायिकता और धर्म के प्रभाव पर अपनी चिंता जताई। रहमान ने कहा कि पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में सांप्रदायिक रंग बढ़े हैं। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में चर्चा को जन्म दिया।
लेखक जावेद अख्तर, सिंगर हरिहरन और शान ने इसके बाद अपने विचार साझा किए। अब इस मामले पर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी सामने आई हैं।
कंगना ने किया कड़ा विरोध
रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “प्रिय रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में भगवा पार्टी का समर्थन करने के कारण काफी भेदभाव झेलना पड़ता है, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपके जैसा पूर्वाग्रही और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।”
‘इमरजेंसी’ फिल्म से जुड़ा किस्सा
कंगना ने आगे बताया कि उन्होंने रहमान को अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में बताना चाहा था, लेकिन रहमान ने मिलने से इंकार कर दिया। कंगना ने कहा, “मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। विडंबना यह है कि ‘इमरजेंसी’ को आलोचकों ने मास्टरपीस कहा और विपक्षी नेताओं ने भी मेरी तारीफ की, लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए।”
रहमान के बयान की बारीकियाँ
बीबीसी एशियन को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा कि उन्होंने हमेशा यह सोचा कि उन्हें प्रोजेक्ट्स के पीछे नहीं भागना चाहिए। काम के प्रति उनकी लगन ही उनके लिए पर्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले आठ साल से म्यूजिक इंडस्ट्री में कमान ऐसे हाथों में है जो क्रिएटिव नहीं हैं। रहमान ने यह भी संकेत दिया कि इस समस्या में धर्म का भी योगदान हो सकता है, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से किसी ने नहीं बताया।