फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने अपने मंगेतर और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सगाई के बाद नौकरी में प्रमोशन दिलाने के बहाने पांच लाख रुपये हड़पने, दुष्कर्म करने और शादी से इंकार करने का प्रयास किया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी अलीगढ़ जिले के सलेमपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह से तय थी और सगाई की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। आरोप है कि इसी दौरान देवेंद्र और उसके परिजनों ने नौकरी में प्रमोशन दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ले लिए। सगाई के बाद देवेंद्र कई बार युवती के घर आया और शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

कुछ समय बाद देवेंद्र और उसके परिवार ने अचानक शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता के माता-पिता जब लड़के के घर गए, तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया गया।

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर देवेंद्र सिंह के अलावा उसके पिता रेहान सिंह, मां सुनीता देवी, भाई प्रेम शंकर और रिश्तेदार शिवा लोधी व हरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, धमकी और एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह को आबू नगर चुंगी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच अभी जारी है।