मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत, गांव में मातम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी गांव में खेत पर काम कर रहे तीन लोगों की तालाब में डूबने से जान चली गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय सानिया, 19 वर्षीय आशिया और 17 वर्षीय शाहजहांन के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा

घटना उस समय घटी जब गांव में धान की रोपाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान दो युवतियों का पैर फिसल गया और वे तालाब में जा गिरीं। पास में मौजूद शाहजहांन ने उन्हें डूबते देखा तो तुरंत मदद के लिए तालाब में कूद पड़ा। लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण वह भी बाहर नहीं निकल सका। कुछ ही देर में तीनों की डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव अभियान चलाया गया और काफी प्रयासों के बाद तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, सानिया और आशिया गोरे गांव की निवासी थीं, जबकि शाहजहांन महमूदपुर माफी का रहने वाला था।

प्रशासन ने की सहायता की घोषणा

घटना के बाद एसडीएम बिलारी विनय कुमार भी मौके पर पहुंचे और इसे अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार के निर्देशों के अनुसार तीनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासन की टीम लगातार परिजनों से संपर्क में है और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया गया है।

सुरक्षा उपायों की मांग

इस हादसे के बाद गांव में शोक की गहरी छाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के किनारे उचित सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही बारिश के मौसम में जलभराव और खुले जलस्रोतों से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here