नोएडा। फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-6 में शुक्रवार रात युवक-युवतियों के दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें झगड़े में शामिल लोग और उनका आपसी संघर्ष स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
वीडियो में करीब 55 सेकंड के लिए कई युवक-युवतियां सड़क पर इकट्ठा दिखाई दे रही हैं। इसमें लाल टी-शर्ट पहनी एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी है, जबकि कुछ युवक फटी शर्ट में नजर आ रहे हैं। सफेद शर्ट पहने एक युवक लाल टी-शर्ट वाली युवती को धक्का देते हुए गिरा देता है। इसके बाद युवती उठकर दूसरी युवती से हाथापाई करती है और फिर जमीन पर गिर जाती है। वीडियो में एक व्यक्ति दूसरों से कहता है कि “वीडियो क्यों बना रहे हो?” और भगदड़ मच जाती है।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि झगड़ा दो पक्षों के बीच विवाद के कारण हुआ। दोनों पक्ष दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले हैं और नोएडा में काम करते हैं। विवाद की शुरुआत किसी कमेंट को लेकर हुई थी, जो धीरे-धीरे हाथापाई और झगड़े में बदल गई।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है। पहली टीम से आकाश और खुशु, जबकि दूसरी टीम से रौनक राजपूत और गौरव दत्त को थाने लाया गया। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।