बागपत। बड़ौत क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पलटाने की योजना को लोको पायलट की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। बुधवार देर शाम दिल्ली-शामली-सहारनपुर मार्ग पर बावली और कासिमपुर खेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे का पाइप रखा गया था। इसी समय गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट सुभाष चंद्रा ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन पाइप से टकराई, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया।

लोको पायलट ने पाइप को ट्रैक से हटा कर अपने केबिन में रखा और कासिमपुर खेड़ी स्टेशन पहुंचकर रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। रेलवे स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पाइप रखने का उद्देश्य गंभीर रेल दुर्घटना को अंजाम देना था। कासिमपुर खेड़ी स्टेशन मास्टर शशीभूषण ने रेलवे एक्ट के तहत बड़ौत कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि आरोपित की खोज जारी है और जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पूर्व में भी इसी इलाके में ट्रैक पर लोहे के पाइप रखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस तरह की साजिशों से रेलवे और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।