बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव में एक युवक के लिए विदेश से घर वापसी खुशी की जगह नई परेशानी लेकर आई। चार साल सऊदी अरब में नौकरी करने के बाद तारिक पुत्र वकील जब अपने परिवार को लेकर नई शुरुआत करने पहुंचे, तो पत्नी ने उनके साथ जाने से साफ मना कर दिया।
तारिक ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पहले सरधना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। विवाह के कुछ ही समय बाद वह रोज़गार की तलाश में सऊदी अरब चला गया। विदेश में रहकर उसने मेहनत से अच्छी आमदनी की, जबकि उसकी पत्नी इस दौरान अपने मायके में ही रहती रही।
युवक के अनुसार, जब वह हाल ही में विदेश से लौटकर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, तो पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उसने पति से विदेश में कमाए गए पैसे की मांग की और रुपये न देने पर उसके साथ चलने से मना कर दिया।
काफी समझाने के बावजूद जब मामला नहीं सुलझा, तो तारिक ने खेकड़ा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।