फौलादनगर गांव के गन्ना क्रय केंद्र पर बुधवार को विवाद के दौरान किसान अंग्रेजु (65) की मौत हो गई। घटना तौल को लेकर हुई बहस के दौरान हुई। मृतक के परिवार ने प्रारंभ में तौल लिपिक पर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में यह सामने आया कि किसान की मौत हार्टअटैक से हुई।
सूचना के अनुसार, प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजु अपने बेटे नसीम और जुनैद के साथ खतौली चीनी मिल के क्रय केंद्र पर गन्ना तौलाने गए थे। शुरुआती पर्ची के हिसाब से उनके बकाए गन्ने को जोड़ने को लेकर तौल लिपिक राहुल से विवाद हुआ। प्रधान जाहुल ने आरोप लगाया कि तौल लिपिक ने उनके पिता को धक्का दिया, जिससे वे गिर गए और मृत्यु हो गई।
घटना के तुरंत बाद क्रय केंद्र पर हंगामा हो गया और आक्रोशित किसानों ने तौल लिपिक को नलकूप में बंद कर दिया। प्रधान जाहुल ने बीच-बचाव कर तौल लिपिक को भीड़ से बचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराकर तौल लिपिक को थाने ले गई।
तौल लिपिक राहुल का कहना है कि उन्होंने किसान को कोई धक्का नहीं दिया। अंग्रेजु को अचानक सीने में दर्द हुआ और वे खुद ही गिर पड़े। मौके पर मौजूद किसानों ने भी यह देखा कि गिरने के 15 सेकंड के भीतर उनकी मौत हो गई।
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि किसान को कोई चोट नहीं लगी थी और शरीर पर कोई निशान नहीं है। मृतक की मौत हार्टअटैक के कारण हुई। उन्होंने कहा कि परिवार ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
घटना के कारण क्रय केंद्र पर कुछ समय तक तौल बंद रही, जिससे कई किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि तौल न होने के कारण गन्ना सीधे कोल्हू पर डालना पड़ा।