बागपत के रटौल थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में एक युवक के साथ शादी के बहाने धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव के सन्नी पुत्र जसवीर का कहना है कि एक स्थानीय बिचौलिये ने दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी 21 अक्टूबर को दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में रहने वाली एक युवती से कराई थी।
दुल्हन 10 दिन बाद बहाना बनाकर ले गए कथित परिजन
शादी के बाद दुल्हन लगभग दस दिन तक ससुराल में रही। 4 नवंबर को कुछ लोग खुद को युवती के परिजन बताते हुए पहुंचे और परिवार में दुर्घटना होने का हवाला देकर उसे साथ ले गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आठ दिन बाद दुल्हन को वापस भेज दिया जाएगा।
ससुराल पहुँचकर खुला पूरा राज
सन्नी जब तय समय पर मजनूं का टीला अपनी पत्नी को लेने पहुँचा, तो वह हैरान रह गया। वहां न तो दुल्हन मिली और न ही उस परिवार का कोई निशान। जिस महिला ने शादी के दौरान खुद को युवती की मां बताया था, उसने सन्नी को देखते ही पहचानने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह किराये पर रहती थी और युवती से उसका कोई संबंध नहीं है।
50 हजार नकद और करीब 2 लाख के जेवर भी ले गई
सन्नी के अनुसार, दुल्हन घर से 50,000 रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर गायब हो गई। इनमें अंगूठी, मंगलसूत्र, कुंडल, नथ और पायल शामिल हैं।
बिचौलिए पर ठगी का आरोप, पुलिस कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने शादी कराने वाले बिचौलिये पर ही सारा खेल रचने का आरोप लगाया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और परिवार खुद को बड़े पैमाने पर ठगा हुआ महसूस कर रहा है।