दौराला (मेरठ)। दौराला पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान सकौती अंडरपास के पास 10 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी उदित कुमार, गांव दाहा, थाना दोघट, जिला बागपत का निवासी है।

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात में पुलिस सकौती अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने गांजा और आरोपी को अपने साथ थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।