हस्तिनापुर। गांव गणेशपुर में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर बीज, उर्वरक और योजनाओं के वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया।
भाकियू भानू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने भंडार के सामने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। अमित त्यागी ने कहा कि केंद्र पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी किसानों के साथ पक्षपात और विश्वासघात कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बीज और उर्वरक वितरण में गड़बड़ी की जा रही है और योजनाओं का लाभ किसानों तक पारदर्शिता से नहीं पहुँच रहा।
किसानों ने मांग की कि भंडार में हो रही अनियमितताओं की जांच की जाए और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मौके पर नायब तहसीलदार नितेश सैनी भी पहुंचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना समाप्त किया।
इस दौरान पुनीत त्यागी, प्रदीप, अजय, संजीव, राहुल, अशोक, पवन, अरुण, कुणाल, नितिन, संजय, दीपक, श्यामसुंदर और विनोद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।