तिरपड़ी। सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हिंसक रूप ले गया। मामले को सुलझाने बुलाए गए पंचायत के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

जानकारी के अनुसार, तिरपड़ी निवासी रोहित और दूसरे समुदाय के एक युवक के बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद सोमवार सुबह दूसरे समुदाय के आठ से दस युवक रोहित के घर घुसकर मारपीट करने लगे। गांव के जिम्मेदार लोगों ने विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई।

पंचायत के दौरान आरोप है कि 10 से 12 लोग लाठी, डंडा, धारदार हथियार और पिस्टल लेकर रोहित पक्ष पर हमला कर दिया। इसी हमले में सतीश को गोली लगी, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई और पीठ में छर्रे लगे। वहीं नरेंद्र को भी पीठ और टांग में चोटें आईं। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

नकुड़ सीओ रुचि गुप्ता ने बताया कि यह मामला आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ था। पंचायत में गोली चलने के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।